बाढ़ : बिहार के बाढ़ अनुमंडल से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। बाढ़ के सकसोहरा थाना क्षेत्र के लच्छुचक गांव में बुधवार सुबह करीब नौ बजे एक दुकानदार को सिगरेट का पैसा मांगना इतना भारी पड़ गया कि बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पीड़ित दुकानदार सोहन कुमार अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी चार की संख्या में बदमाश पहुंचे और सिगरेट मांगी। लेकिन जब सोहन कुमार ने पैसे की मांग की तो उनमें से एक ने पिस्टल निकाली और गोली चला दी। गोली सीधा दुकानदार के बाएं पैर की जांघ में लगी।
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, 3 बदमाश मौके से फरार हो गए
आपको बता दें कि घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। तीन बदमाश मौके से फरार हो गए, लेकिन एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही सकसोहरा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार और पकड़े गए बदमाश दोनों को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। दुकानदार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सोहन कुमार बेलछी प्रखंड के टिलहार गांव के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारी अर्चना कुमारी इस घटना की पूरी जानकारी दी।
यह भी पढ़े : हर्ष फायरिंग में वधू के मौसा की मौत…
यह भी देखें :
विकाश कुमार की रिपोर्ट
Highlights