पति के इच्छा थी इसलिए 80 साल की उम्र में पानमती ने फूंका चुनावी बिगुल

गोपालगंज : कई लोगों के लिए 80 साल की उम्र में चलना फिरना तक मुश्किल होता हैं। इस उम्र में चुनाव लड़ने की ज्यादातर लोग सोच भी नहीं सकते, लेकिन 80 की उम्र में भी पानमती चुनावी दंगल में ताल ठोक रही हैं। आलम ये है कि पूरे इलाके में विजयीपुर प्रखंड के पंगरा पंचायत से वार्ड सदस्य पद के लिए 80 वर्ष में एक महिला को वार्ड सदस्य पद पर चुनाव लड़ते देख चर्चा का विषय बना हुआ हैं। पानमती को ज्यादा प्रचार की भी जरुरत नहीं पड़ रही है, उनकी उम्र ने ही पूरे इलाके में मशहुर कर दिया है।

पानमती देवी वार्ड नंबर तीन से वार्ड सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर अपने पति के अंतिम इच्छा को पूरा करने की कोशिश कर रही है। भोरे विधानसभा क्षेत्र के दो बार विधायक रह चुके स्व. बद्री राम की पत्नी है पानमती देवी। 80 साल की उम्र में वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र भरने की जानकारी होने पर लोग आश्चर्यचकित रह गए। परिजनों का कहना है कि पूर्व विधायक स्व. बद्रीनाथ ने कहा था कि उनकी पत्नी प्रतिनिधि बने। बता दें कि पानमती देवी के पति बद्री राम वर्ष 1962  और 1967 में भोरे विधानसभा क्षेत्र से दो बार सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। लगातार दस साल तक  विधायक रहे। दो साल पहले विधायक बद्री राम का निधन हो गया। इनके तीन पुत्र थे। तीन साल पहले एक पुत्र का बीमारी से निधन हो गया। एक पुत्र घर पर रहकर खेतीबारी करते हैं जबकि तीसरा बाहर रह कर नौकरी करते है।

रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 16 =