Desk. पैक्स के सदस्य – अगर आप भी खेती-किसानी से जुड़े हैं और बिहार के रहने वाले हैं तो आप पैक्स के बारे में जरूर सुना होगा और इसके सदस्य बनने की इच्छा भी रखते होंगे, लेकिन जानकारी के अभाव में पैक्स अध्यक्ष और संबंधित लोगों का चक्कर लगाना होता होगा, जिससे छुटकारा पा सकते हैं। दरअसल, आप पैक्स के सदस्य बनना चाहते हैं तो घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जरूरत होगी, कुछ कागजतों की, जिसे नीचे देख सकते हैं।
बता दें कि किसानों के लिए बिहार में पंचायत स्तर पर प्राथमिक कृषि ऋण समिति अर्थात पैक्स की व्यवस्था की गयी, जिसके अध्यक्ष का चुनाव हर पांच सालों में होता है। यहां फसलों की खरीद के साथ खेती-किसानी से जुड़े हुए कई अहम काम होते है।
पैक्स के सदस्य बनने की योग्यता
पैक्स के सदस्य बनने के लिए उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। किसी दूसरे पैक्स के सदस्य नहीं होने चाहिए। जिस पंचायत से आवेदन कर रहे है, वहां के स्थायी निवासी होने चाहिए। संबंधित व्यक्ति किसी अपराध के लिए सजा नहीं काट रहा हो।
ऐसे करें आवेदन
सदस्य बनने के आवेदन के लिए संबंधित अधिकारिक वेबसाइट पर जाए। यहां यूजर आईडी और पासवर्ड बनाए और सदस्य बनने के लिए फॉर्म भरे। आवेदन फॉर्म भरने के लिए तस्वीर का आकार 50 KB और हस्ताक्षर 20 KB से कम होना चाहिए। आवेदन करने के लिए वैध पहचान पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र का स्कैन कॉपी भी जमा करना होगा। अपलोड होने वाले दस्तावेज 400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ प्रारूप में होना चाहिए।
इसकी होगी जरूरत
ईमेल आईडी, आधार नंबर, बैंक अकाउंट, आवेदन का पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, आवेदक का फोटो (50kb), आवेदन का हस्ताक्षर, आवासीय प्रमाण पत्र(400kb) और अनुशंसा करने वाले दो पैक्स सदस्य का हस्ताक्षर