Breaking : शपथ से पहले पिता शिबू सोरेन से मिले हेमंत, लिया आशीर्वाद…

Breaking : आज सीएम पद का शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन से उनके आवास जाकर मुलाकात की। मुलाकात कर हेमंत सोरेन ने अपने पिता से शपथ ग्रहण से पहले आशीर्वाद लिया। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कई मुद्दो पर बातचीत भी की।

ये भी पढ़ें- Breaking : PGT शिक्षक के अभ्यर्थियों को कल नियुक्ति पत्र देंगे सीएम… 

इस मुलाकात का अपने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो साझा करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा है कि आदरणीय पिताजी से मिलकर आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए उनका आशीर्वाद लिया। बता दें कि आज शाम 5 बजे हेमंत सोरेन झारखंड के 13 वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेने वाले हैं।

जाने कल से झारखंड की राजनीति में क्या हलचल हुई

बता दें कि कल सत्ताधारी विधायकों की बैठक कांके रोड स्थित सीएम आवास में हुई। इस बैठक के दौरान सत्ता पक्ष के सभी विधायकों ने हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना। जिसके बाद चंपई सोरेन ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल के समक्ष अपना इस्तीफा सौंपा।

ये भी पढ़ें- Breaking : आज ही शपथ लेंगे हेमंत सोरेन 

उसके बाद हेमंत सोरेन ने विधायकों का हस्ताक्षर किया हुआ पत्र राज्यपाल को सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने फिर से सरकार बनाने का दावा भी पेश किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रभारी जीए मीर, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, प्रदीप यादव और विनोद सिंह मौजूद रहे।

Share with family and friends: