Patna
Highlights
पटना: नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव पश्चिम चंपारण से एक बार फिर कार्यकर्ता सह संवाद यात्रा की शुरुआत की। यात्रा पर निकलने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को पूरी तरह से तोड़ने और कुचलने की कोशिश की गई। यह सारी बातें अभ्यर्थी पूरी तरह से जानते हैं कि उनके आंदोलन को किस तरह हाईजैक करने की कोशिश की गई। शुरू से ही अभ्यर्थियों ने कहा था कि कोई भी पॉलीटिकल पार्टी इस आंदोलन में न पड़े जिसकी वजह से इस आंदोलन का राजनीतिकरण हो।
इसी को देखते हुए हम सभी लोगों ने अभ्यर्थियों को अपना नैतिक समर्थन दिया। उनके बुलाने पर हम लोग उनसे दो दो बार मिले भी। हम लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री को उन्हीं के कहने पर चिट्ठी भी लिखा। विधानसभा में भी 28 नवंबर को हम सभी महागठबंधन के साथियों ने इस मामले को उठाया था। हमने हमेशा अभ्यर्थियों को कहा था कि यह उनकी लड़ाई है और उनके इस आंदोलन में हम लोगों का नैतिक समर्थन हमेशा साथ रहेगा क्योंकि उनके साथ अन्याय हुआ है, उनके इस न्याय की लड़ाई में हम लोग उनके साथ खड़े हैं।
बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने इस आंदोलन का राजनीतिकरण किया है। सरकार से उनकी क्या डील हुई है क्या नहीं हुई है यह हमें नहीं पता। अभ्यर्थियों को लाठी से पिटवाया गया यह सब लोग भली-भांति जानते हैं। यह किसी से छिपा नहीं है कि कौन लोग इस आंदोलन को कुचल रहे हैं। और इस आंदोलन को पूरी तरह से खत्म करने में किसका सबसे बड़ा योगदान रहा है यह सब लोग जानते हैं।
बीपीएससी परीक्षा मामले को लेकर महागठबंधन के महाआंदोलन करने के एलान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम महागठबंधन का हिस्सा हैं तो इस आंदोलन को हमारा भी समर्थन है। महागठबंधन की बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है तो इसमें किसी तरह का कोई शक और सवाल होना ही नहीं चाहिए।
प्रशांत किशोर के बारे में तेजस्वी यादव से सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आज तक प्रशांत किशोर ने यह क्यों नहीं बताया कि अमित शाह के कहने पर नीतीश कुमार ने उन्हें जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्यों बनाया था। मुख्यमंत्री ने यह बात स्पष्ट कर दिया था कि आखिर अमित शाह यह क्यों चाहते थे कि प्रशांत किशोर की जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने।
पहले इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और जहां तक बात वैनिटी वैन की है, तो इस पर तो एक्टर और एक्ट्रेस बैठते हैं और बैठने वाला तो डायरेक्ट और प्रोड्यूसर होता है। हम सभी लोग जान रहे हैं कि इस वैनिटी वैन में कौन एक्टर को बैठाया गया है साथ हीं साथ कौन डायरेक्टर और कौन प्रोड्यूसर है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- लालू ने बुलाई RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पटना में इस दिन होगी बैठक
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Patna Patna Patna Patna Patna
Patna