Sunday, August 17, 2025

Related Posts

बेतिया के निलंबित DEO रजनीकांत का पटना कोर्ट में सरेंडर

पटना : बेतिया के निलंबित डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने पटना के निगरानी कोर्ट में सरेंडर किया है। उन पर 3.6 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। आर्थिक अपराध इकाई (SVU) ने नकद, जमीन और फ्लैट समेत कई संपत्तियां जब्त की हैं। विशेष अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर 27 अगस्त तक के लिए बेऊर जेल भेज दिया। निगरानी की विशेष लोक अभियोजक आनंदी सिंह ने बताया कि आरोपी अफसर के खिलाफ गिरफ्तारी का गैरजमानतीय वारंट जारी किया गया था। इसके बाद निगरानी कोर्ट से एक अगस्त को कुर्की जब्ती का आदेश जारी हुआ था। इस केस में वे फरार चर रहे हैं।

विशेष अदालत से आरोपी DEO की अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है

आपको बता दें कि निगरानी की विशेष अदालत से आरोपी डीईओ की अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है। एसवीयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इनके बेतिया कार्यालय सहित विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इसमें 4.87 करोड़ कैश, सोना-चांदी, कृषि और व्यावसायिक जमीन के कागजात बरामद हुए थे। एसवीयू ने रजनीकांत की कुल 3.6 करोड़ रुपए से अधिक की आय से अधिक अवैध संपति अर्जित करने का दावा किया है। छापेमारी में पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व रक्सौल में जमीन, पटना, नोएडा दिल्ली और कोटा में फ्लैट, फीक्स डिपोजिट समेत अन्य सामान और कागजात बरामदगी का दावा किया गया था।

यह भी पढ़े : ओबरा प्रखंड कार्यालय में निगरानी विभाग की रेड, घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए राजस्व कर्मचारी

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe