पटना: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में बेउर जेल के जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जेल अधीक्षक विधु कुमार के निलंबन को लेकर गृह एवं कारा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार जेल अधीक्षक विधु कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि बीते दिनों आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की सूचना पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बेउर जेल के अधीक्षक विधु कुमार के आवास और कार्यालय समेत तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी जिसमें ईओयू की टीम को भ्रष्टाचार के कई साक्ष्य मिले थे। इस दौरान ईओयू की टीम ने उनके ठिकानों से कई जमीन, मकान समेत करोड़ों रूपये के निवेश का सुबूत मिला था साथ ही उनके सहयोगी के ठिकाने से ईओयू की टीम ने जेल में बंद कैदियों से अवैध उगाही का भी सबूत मिला था।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- भाजपा कार्यालय में BPSC अभ्यर्थियों ने किया बवाल, पुलिस ने लिया हिरासत में…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Beur Jail Beur Jail
Beur Jail
Highlights