Bhagalpur में बड़ा हादसा, छठ घाट की सफाई के दौरान 6 डूबे, एक ही परिवार के…

Bhagalpur

भागलपुर: Bhagalpur में छठ घाट की साफ सफाई कर रहे छह लोग गंगा में डूब गए। हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है जबकि तीन लोगों को स्थानीय लोगों के मदद से सुरक्षित गंगा नदी से बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना लोगों के बीच आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ छठ घाट पर इकट्ठा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई।

घटना बड़ी मोहनपुर के दियारा इलाके की है, जहां यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सभी लोग छठ घाट की साफ सफाई कर रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने में एक-एक कर 6 लोग डूब गए, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल है। मरने वाले की पहचान मौसम कुमारी, जीतन कुमार, तीसरा आशुतोष कुमार शामिल है। यह सभी एक ही परिवार के हैं। इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जीतन कुमार अपनी बुआ मौसम कुमारी के घर आया था और यहां एकचारी द्वारा इलाके के बड़ी मोहनपुर घाट पर साफ सफाई करने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। हालांकि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है। लोगों का आरोप है कि बड़ी मोहनपुर घाट खतरनाक है। लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है।

बता दें कि दियारा इलाके का यह सबसे बड़ा छठ घाट है। जहां पर 5000 से अधिक लोग भगवान सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचते हैं। लोगों का साफ तौर पर कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह हादसा हुआ है। घटना के लिए प्रशासन जिम्मेवार है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    industrialist ने छठ व्रतियों के बीच किया सूप समेत पूजन सामग्री का वितरण, शामिल हुए कई मंत्री

भागलपुर से विभूति सिंह की रिपोर्ट

Bhagalpur Bhagalpur Bhagalpur Bhagalpur

Bhagalpur

Share with family and friends: