अहमदाबाद : आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप आज अपना आखिरी पड़ाव पर है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मैच होने वाला है। इसी के साथ आज पुरुष वर्ल्ड कप का समापन हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता। पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी ओर मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया टीम इस प्रकार है
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड।