रांची- रांची से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग के संदिग्ध आरोपी कमलेश कुमार के खिलाफ कांके थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बतां दें कि ईडी की छापेमारी में कमलेश के फ्लैट से 100 राउंड जिंदा कारतूस मिले थे।
यह था पूरा मामला
बता दें कि लैंड स्कैम से जुड़े मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन कमलेश कुमार काँके रोड के पास चांदनी चौक स्थित ठिकाने पर दी दबिश दी थी।
जिसके बाद ईडी ने कमलेश कुमार ठिकाने पर छापेमारी करते हुए घर से एक करोड़ रुपए कैश के साथ भारी मात्रा में 100 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया था।
कमलेश के घर से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस मिलने के बाद आज कांके थाने कमलेश कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है।