Saturday, September 6, 2025

Related Posts

Big Breaking : IPL में KKR की हैट्रिक, एकतरफा रहा फाइनल

चेन्नई : चेन्नई के चेपक स्टेडियम में आज यानी 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-17 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। करीब दो महीने के कशमकश के बाद आज आईपीएल को नया फाइनललिस्ट मिल जाएगा। यह आईपीएल काफी उतार चढ़ाव वाला रहा। बहुत नए खिलाड़ी इस लीग में चमकते हुए दिखाई दिए।और कई स्टार खिलाड़ी चोटिल भी हुए। एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल जीतने से चूक गई और एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से हारकर बाहर हो गई।

10 साल करना पड़ा इंतजार

फाइनल मैच में कोलकाता की टीम ने हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर 2012 और 2014 के बाद 2024 में तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। क्वालीफायर मैच में भी दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी जिसमें कोलकाता ने आठ विकेट से मात दी थी। कल के मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ मिचेल स्टार्क और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ सुनील नरेन को दिया गया था। वहीं इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली (741 रन) को ऑरेंज कैप और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हर्षल पटेल (24 विकेट) पर्पल कैप दिया गया। कोलकाता के जीत के बाद मालिक किंग खान शाहरूख खान और मशहूर अभिनेत्री जूही चावला का जोश देखने लायक था। अपने टीम के शानदार खेल से काफी खुश नजर आए।

 

सस्ते में आउट हुई सनराइजर्स हैदराबाद

आज की फाइनल मैच की बात करें तो दो बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन अभी तक की स्थिति में बिल्कुल ही गलत साबित हुआ। दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजों ने धारधार गेंदबाजी कर हैदराबाद की एक नहीं चलने दी और पूरी टीम 18.3 ओवर में ही 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। टीम के प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क (14/2), वैभव अरोड़ा (24/1), हर्षित राणा (24/2), सुनील नरेन (16/1), आंद्रे रसेल (19/3) और वरुण चक्रवर्ती (9/1) ने शानदार गेंदबाजी करके हैदराबाद की कमर तोड़ दी। हैदराबाद के केवल चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। एडेन मार्कराम (20), नितीश रेड्डी (13), हेनरिक क्लासेन (16) और कप्तान पैट कमिंस (24) की बदौलत टीम 100 के पार कर पाई।

Big Breaking : IPL में KKR की हैट्रिक, एकतरफा रहा फाइनल

रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 10 ओवर में ही जीते मैच

फाइनल मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके ओपनर सुनील नरेन (6) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (39 रन, 31 गेंद, पांच चौके, दो छक्के), वेंकटेश अय्यर (नाबाद 52 रन, 26 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) और कप्तान श्रेयष अय्यर (नाबाद छह रन, तीन गेंद, एक चौके) ने शानदार बल्लेबाजी करते टीम को फाइनल मैच में बेहतरीन जीत दिला दी। कोलकाता ने यह छोटा सा लक्ष्य केवल 10.3 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया।

IPL-17 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी

1. विराट कोहली (RCB) – 741 रन
2. रितुराज गायकवाड (CSK) – 583 रन
3. रियान पराग (RR) – 573 रन
4. ट्रेविस हेड (SRH) – 567 रन
5. संजू सैसमन (RR) – 531 रन

IPL-17 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 खिलाड़ी

1. हर्षल पटेल (PBKS) – 24 विकेट
2. जसप्रीत बुमराह (MI) – 20 विकेट
3. वरुण चक्रवर्ती (KKR) – 20 विकेट
4. टी नटराजन (SRH) – 19 विकेट
5. आवेश खान (RR) – 19 विकेट

IPL जीतने वाली टीम

1. राजस्थान रॉयल्स – 2008
2. डेकेन चार्जस – 2009
3. चेन्नई सुपर किंग्स – 2010
4. चेन्नई सुपर किंग्स – 2011
5. कोलकाता नाइट राइडर्स – 2012
6. मुंबई इंडियंस – 2013
7. कोलकाता नाइट राइडर्स – 2014
8. मुंबई इंडियंस – 2015
9. सनराइजर्स हैदराबाद – 2016
10. मुंबई इंडियंस – 2017
11. चेन्नई सुपर किंग्स – 2018
12. मुंबई इंडियंस – 2019
13. मुंबई इंडियंस – 2020
14. चेन्नई सुपर किंग्स – 2021
15. गुजरात टाइटंस – 2022
16. चेन्नई सुपर किंग्स – 2023
17. कोलकाता नाइट राइडर्स – 2024

यह भी पढ़े : Breaking : लीग में लड़े, एलिमिनेटर में हुए पस्त, RCB का सपना चकनाचूर

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe