दिल्ली : लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अभी-अभी थोड़ी देर पहले राष्ट्रपति भवन से द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे हुए हैं। पीएम मोदी राष्ट्रपति से मिलकर सरकार भंग करने की सिफारिश करेंगे। कल यानी मंगलवार को चुनाव का परिणाम आया था। जिसमें एनडीए को 293, इंडिया गठबंधन 232 और अन्य को 18 सीट मिली है। जिसमें बीजेपी इस बार केवल 240 सीट जीतने में सफल हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी से मिलकर इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि नरेंद्र मोदी आठ जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद से नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।
भाजपा अपने सहयोगियों के साथ कर रही है बातचीत
आपको बता दें कि नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। एक तरफ भाजपा अपने सहयोगियों के साथ बातचीत कर रही है तो वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक भी एक्टिव हो गया है। नतीजों के बाद आज जदयू और टीडीपी दिल्ली में बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौपेंगी, जिसके बाद बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैबिनेट की मीटिंग भी बुलाई थी।
यह भी पढ़े : Big Breaking : BJP ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार बनेगी NDA की सरकार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights