Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Big Breaking: सीता सोरेन की बेटी ने इरफान अंसारी के खिलाफ एससी-एसटी थाने में दिया आवेदन

जामताड़ा. जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और निवर्तमान ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने एससी-एसटी थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में उनकी मां, उन्हें और उनकी बहन पर अभद्र टिप्पणी एवं चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है।

सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन अपनी छोटी बहन विजयश्री सोरेन के साथ समर्थकों को लेकर एससी एसटी थाना जामताड़ा पहुंची और कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि पहले कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन दाखिल करने के बाद उनकी मां के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की थी। अब उन्हें और उनकी बहनों को लेकर भी उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

Big Breaking: सीता सोरेन की बेटी ने इरफान अंसारी के खिलाफ एससी-एसटी थाने में दिया आवेदन

विवादित बयान पर फंसे इरफान अंसारी!

बता दें कि, झारखंड में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। इसको लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। वहीं चुनाव के बीच नेताओं की जुबान भी फिसल रही है। हाल ही में जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने बीजेपी की महिला प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए अपमानजनक टिप्पणी की थी।

वहीं इरफान अंसारी के विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रावधान के अनुसार कार्रवाई करेगा। वहीं उनके खिलाफ जामताड़ा थाने में आदर्श चुनाव आचार सहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही इरफान अंसारी की इस अभद्र टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने भी स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने मुख्य सचिव, डीजीपी समेत कई पुलिस अफसरों को नोटिस भेजा है और मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है।

Big Breaking: सीता सोरेन की बेटी ने इरफान अंसारी के खिलाफ एससी-एसटी थाने में दिया आवेदन

दरअसल, 24 अक्टूबर को जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने अपना नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान उन्होंने नामांकन के बाद आरओ कार्यालय के समीप ही प्रेस को संबोधित किया था। इसी दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन पर विवादित टिप्पणी की थी।

झारखंड और महाराष्ट्र में एक साथ विधानसभा का चुनाव हो रहा है। झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी और काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। दोनों राज्यों में विधानसभा का परिणाम 23 नवंबर को आएगा।

 

Big Breaking: सीता सोरेन की बेटी ने इरफान अंसारी के खिलाफ एससी-एसटी थाने में दिया आवेदन