भानु सिंह हत्या मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, 2 अपराधी गिरफ्तार

बांका : बांका में एसपी के गठित टीम द्वारा छापेमारी कर सीमेंट व्यवसायी भानु सिंह हत्या मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है। गोली हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी राजीव यादव एवं साथ में मो. सलमान को हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।मो. सलमान भागलपुर मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले के भी फरार आरोपी है। एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी।

गुरुवार की संध्या सात बजे बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी के अनुसार बांका के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा पेट्रोल पंप के समीप नौ जुलाई को रजौन बाजार निवासी सह सीमेंट व्यवसायी भानू सिंह की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया। वहीं, इस मामले में भागलपुर के लोदीपुर के शूटर एवं एक अन्य आरोपी अभी तक फरार है।

इस सम्बंध में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भानू सिंह की हत्या मामले के मुख्य आरोपी मकरमडीह गांव निवासी राजीव यादव एवं लोदीपुर थाना क्षेत्र के महताब एक क्रेटा कार से भागलपुर की ओर से भागलपुर-हंसडीहा रोड की ओर आ रहा है, जिसके बाद एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश के द्वारा एक टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई उमेश सिन्हा, गौतम कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे। रजौन थाना क्षेत्र के राजावर चौक के समीप छापेमारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी के क्रम में देखा गया कि भागलपुर की ओर से एक क्रेटा कार आ रही है। इस दौरान पुलिस को देखकर क्रेटा कार तेज रफ्तार में भागने लगी, जिसके बाद पुलिस बल द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ी गई। कार की तलाशी लेने के दौरान एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया। इधर मौके से भानू सिंह हत्या के मुख्य आरोपी राजीव यादव के साथ लोदीपुर थाना क्षेत्र के मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले के आरोपी लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तु निवासी मो. सलमान को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के क्रम में महताब भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी जल्द होगी।

https://22scope.com/gun-roared-again-in-navagachia-one-killed/

दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: