Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

वसूला जा रहा मनमाना किराया: रांची से पटना जानेवालों से वसूला जा रहा मनमाना किराया, बस ऑपरेटरों ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें

छठ पर्व पर रांची से पटना जानेवालों की जेब पर बोझ बढ़ा। बस ऑपरेटरों ने किराया 500 से बढ़ाकर 2500 तक किया, परिवहन विभाग ने जांच के निर्देश दिए। वसूला जा रहा मनमाना किराया रांची: छठ महापर्व पर अपने घर लौट रहे यात्रियों की जेबें इस बार बस ऑपरेटरों की मनमानी से खाली हो रही हैं। रांची से पटना और बिहार के अन्य जिलों के लिए चलने वाली बसों का किराया हर दिन बदल रहा है। यात्रियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टिकट लेने के बावजूद तय दर से कई गुना अधिक किराया देना पड़ रहा है। आम दिनों...

अररिया नर्सिग होम से नवजात की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, बच्चा बरामद, महिला गिरफ्तार

अररिया नर्सिग होम से नवजात की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, बच्चा बरामद, महिला गिरफ्तार अररिया : नर्सिंग होम से बच्चा हुए नवजात बच्चा गायब मामले में नगर थाना पुलिस घटना का उद्भेदन करते नवजात बच्चा को सकुशल एनएच 27 करियात कैंप के समीप पुर्णिया से पटना जा रही बस बरामद किया है। पुलिस ने मौके मुन्नी खातुन नामक महिला को गिरफ्तार किया है।एसपी अंजनी कुमार ने बताया की शहर के एक नर्सिंग होम से एक नवजात बच्चा गायब करने का मामला सामने आया था। इसको लेकर बच्चा के पिता ने नगर थाना में दो नामजद के विरूद्ध प्राथमिक...

चुनाव प्रचार में मंच से गिरे बाहुबली अनंत सिंह, मची भगदड़

चुनाव प्रचार में मंच से गिरे बाहुबली अनंत सिंह, मची भगदड़ मोकामा : विधानसभा चुनाव में दो बाहुबलियों अनंत कुमार सिंह और सूरजभान सिंह के बीच भीषण सियासी संग्राम छिड़ गया है। मंच से लगे जिंदाबाद के नारे तो अनंत सिह धड़ाम से गिरे।बताया जा रहा है कि मोकामा के पूर्वी इलाके में अनंत सिंह का तूफान संपर्क अभियान चल रहा था। पूर्व विधायक जब रामपुर-डूमरा गांव पहुंचे तो समर्थकों ने पूर्व विधायक से जनता को संबोधित करने का अनुरोध किया। मौसम चुनावी माहौल का है तो उम्मीदवार भाषण देने का कोई अवसर कैसे नकार सकता है।भाषण और नारेबाजी के...

Big Statement : सीएम योगी ने भाजपाइयों में भरा जोश, बोले – किसी भी हाल में बैकफुट पर न आएं कार्यकर्ता

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

लखनऊ : Big Statement –  सीएम योगी ने भाजपाइयों में भरा जोश, बोले – किसी भी हाल में बैकफुट पर न आएं कार्यकर्ता। यहां राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय सभागार हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में रविवार को हुए अहम सत्र में अपने संबोधन से सीएम योगी आदित्यनाथ छा गए। उन्होंने बैठक के एजेंडों के अहम बिंदुओं पर बेहिचक और बेझिझक खुलकर अपनी बात रखी। इस क्रम में वह चिरपरिचित अंदाज में दिखे। उन्होंने बीते लोकसभा चुनाव के बाद से ही कुछ मायूस चल रही पार्टी के कार्यकर्ताओं के दुखते नब्ज पर हाथ रखते हुए उदासी के दौर से बाहर निकलने का मंत्र दिया। कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को किसी भी हाल में बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप कार्यकर्ताओं ने काम करके दिखाया है तभी तो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014, 2017, 2019 और 2022 में भारी सफलता हासिल की थी और उसी के साथ विपक्ष को उसकी वास्तविक स्थिति तक पहुंचाने का काम किया था। आपमें वह शक्ति है और हताश होने की कोई वजह नहीं है।

दो टूक बोले सीएम – अति आत्मविश्वास में हम हारे लोकसभा चुनाव

इसी क्रम में बैठक के ज्वलंत मुद्दे को सीएम योगी ने अपने संबोधन में उठाया। दो टूक कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि 2024 के चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत पिछले चुनावों के बराबर रहा है। लेकिन वोटों की हुई शिफ्टिंग और हमारे अति आत्मविश्वास की वजह से कहीं न कहीं चोट पहुंची है और चुनाव में अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर पाए। इसी क्रम में सीएम योगी ने आगे कहा कि समाज को जाति के नाम पर छिन्न भिन्न करने का काम बीते लोकसभा चुनाव के समय हुआ। सोशल मीडिया पर इसके लिए हुई साजिश को हम रोक नहीं पाए। उस साजिश में विदेशी ताकतें भी लगी हुई थीं। इसीलिए भाजपा कार्यकर्ताओं को क्या ये नहीं देखना चाहिए की क्या षड्यंत्र चल रहा है और उन्हें सीधे वजह जानते हुए उस पर चोट करना है और उसके काट पर काम करना है।

सीएम बोले – समाजवादियों ने राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को किया कलंकित

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि आज आप यूपी में कहीं भी जाएं, क्या काशी, क्या अयोध्या, क्या विध्यवासिनी, क्या आपको वहां पर सम्मान नहीं मिला। डॉ लोहिया ने कहा था कि भारत तब तक भारत है जब तक राम, कृष्ण और शिव की पूजा होगी तब तक भारत का कोई बाल बांका नहीं कर सकता है। लेकिन इन समाजवादियों ने राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को कलंकित किया था। क्या अयोध्या को इन्होंने लहूलुहान नहीं किया था, क्या यही कार्य ये लगातार नहीं करते रहे हैं। प्रयागराज में राजू पाल की हत्या होती है, उमेश पाल की हत्या होती है, क्या वे पिछड़ी जाति के नहीं थे। भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या हो जाती है और उनके साथ गोलियों का शिकार होने वाले पिछड़ी जातियों के लोग नहीं थे। उस समय उनको लेकर क्यों आवाज नहीं उठाई गई। सभी देख रहे हैं कि माफियाओं के लिए फातिहा पढ़ने वाले लोग कैसे चिल्ला रहे हैं।

मिशन 2027 वास्ते सीएम ने सोशल मीडिया पर एक्टिव होने का दिया मंत्र

इसी क्रम में आगे की चुनावी जीत के लिए मंत्र देते हुए सीएम योगी ने कहा कि सोशल मीडिया एक मजबूत प्लेटफार्म है।  हम तो रामपुर और आजमगढ़ का उप चुनाव भी जीते थे, लेकिन इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता को जुड़ना पड़ेगा। हमें तो 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए अभी से तैयारी करनी है और हमारा संकल्प ये होना चाहिए कि 2027 में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी। अगर एक भी खरोंच आया तो इसका असर सब पर पड़ेगा। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी सरकार के समय कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम अंबेडकर जी के नाम पर था और तब मुख्यमंत्री ने उनका नाम बदल दिया था। हमने आकर फिर इसका नाम अंबेडकर के नाम पर किया। समाजवादियों ने तो धर्म के नाम पर पिछड़े और दलितों का आरक्षण खाने का प्रयास किया था। ऐसी बातो को हर जन तक सोशल मीडिया से मजबूती के पहुंचाना जरूरी ताकि लोग देख सकें कि जाति और समाज को तोड़ने का काम किसने किया है।

लखनऊ में यूुपी भाजपा की अहम बैठक में जुटे पदाधिकारी।
लखनऊ में यूुपी भाजपा की अहम बैठक में जुटे पदाधिकारी।

सीएम बोले – हमने यूपी को माफिया मुक्त किया, राम मंदिर का निर्माण भी किया

आगे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप सबके सहयोग से हमने यूपी को माफिया मुक्त किया। 500 सालों बाद राम मंदिर का निर्माण किया। यूपी में सुरक्षा वातावरण है।  पहले मोहर्रम में ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे और  तार हटाए जाते थे लेकिन अब कोई मनमानी नहीं चलती है। उन्होंने कहा कि यूपी जैसे राज्य में पहले सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर की एक कल्पना होती थी। आज हर तक जाल बिछ गया है। पश्चिम के किसी भी जिले में जाइए, आज यहां के लोगों को यूपी का वासी कहने में संकोच नहीं होगा। जब सीएम बनने के बाद पहली बार बुंदेलखंड गया तो पाया कि वहां पहले चित्रकूट में लोग निवेश करने से डरते थे।

सीएम ने सुनाया पीएम मोदी का मंत्र

सीएम ने इसी क्रम में पीएम मोदी का संदेश कार्यकर्ताओं को सुनाया। कहा कि  देश संकट में हैं और ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी का एक ही मंत्र है – सेवा ही संगठन है और हमने जाति और मजहब के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया। बीते लोकसभा चुनाव में समाज को जाति के नाम पर छिन्न भिन्न करने का काम प्रतिपक्षी दलों की ओर से किया गया। आप सोशल मीडिया पर साजिश को रोक नहीं पाए और उस साजिश में विदेशी ताकतें भी लगी हुई थीं। तब अगर हम महापुरुषों के बारे में बताते, पंचतीर्थ के बारे में बताते तो स्थिति कुछ और होती।

जेपी नड्डा बोले – भाजपा आज की भी और भविष्य की भी पार्टी

बैठक में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा आज की भी पार्टी है और भविष्य की पार्टी भी। ये बात समझनी चाहिए कि हमारे कंधों पर जो जिम्मेवारी है, वो मौसमी नहीं है। यह जिम्मेवारी सदैव और निरंतर हमारे कंधों पर है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार हमको समर्थन दिया है तो इसका मतलब यह है कि उसने एक विशेष कार्य के लिए यह जनादेश दिया है। हम पूरे भारत में राजनीति करते हैं। देश का कोई ऐसा कोना नहीं है जहां भाजपा की उपस्थित ना हो। भाजपा की इस स्थित में अपने कार्यकर्ताओं के दम पर यहां पहुंची है। कार्यकर्ता ही पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

Related Posts

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब...

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू...

CM नीतीश का X पर पोस्ट, लिखा- ‘2005 से पहले मुस्लिम...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने आज यानी 25 अक्टूबर को दो चुनावी जनसभा को संबोधित किया।...

तेज प्रताप ने कह दी बात, कहा- महुआ में क्रिकेट स्टेडियम...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel