Babulaal Marandi के बड़े बोल-हेमंत सरकार के संरक्षण में धड़ल्ले से जमीन लूट रहे हैं माफिया…

Babulaal Marandi

Ranchi : राज्य सरकार के संरक्षण में झारखंड की आदिवासी जमीनों को धड़ल्ले से लूटा जा रहा है। हेमंत सरकार जमीन माफियाओं को संरक्षण दे रही जिसके कारण राज्य के आदिवासियों की रैयती जमीन तल लूट ली जा रही है। राज्य सरकार आदिवासियों के जमीन की लूट को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand को लगा बुलडोजर बाबा का रोग, यहां चला बुलडोजर… 

ये सारी बातें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulaal Marandi) ने मोराबादी में चल रहे आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक एवं रैयती जमीन की लूट के खिलाफ एक दिवसीय धरने के दौरान कहा। मोराबादी के बापू वाटिका में सैंकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग राज्य में लगातार हो रही जमीन के लूट के खिलाफ एकदिवसीय धरने पर बैठी है।

Babulaal Marandi : आदिवासियों के नाम राजनीति कर ही राज्य सरकार

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासियों के नाम पर बस राजनीति कर रही है। वो बस आदिवासी जनता को वोट के लिए इस्तेमाल कर रही है। आदिवासियों के वोट के नाम पर चुनाव के दौरान हेमंत सरकार ने वोट मांगा। राज्य की जनता ने उन्हें वोट देकर जिताया भी लेकिन सरकार ने उन्हें धोखा दिया है। ये सरकार अपराध कर रही है।

 

 

Share with family and friends: