गया: बिहार ब्लड डोनर्स एसोसिएशन का गया में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना खत्म हो गया। गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ़ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ़ मोहन श्रीवास्तव और सिविल सृजन रंजन कुमार सिंह ने ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सदस्यों को फूलमाला पहना कर और मिठाई खिला कर उनका धरना समाप्त करवाया।
इस दौरान मेयर गणेश पासवान ने कहा कि रक्तदाता न सिर्फ भेदभाव मिटाते हैं बल्कि लोगों की जान भी बचाते हैं। उनकी समाज में काफी अहमियत होती है। हमें ख़ुशी है कि बिहार ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की 21 में से 17 मांगें सरकार ने मान ली है और अब अनिश्चितकालीन धरना भी समाप्त हो गया। निगम के सशक्त स्थायी कमिटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे रक्तवीर भाई पिछले चार अगस्त से धरना पर बैठे थे, हमलोगो ने उन्हें फूलमाला पहना कर और मिठाई खिला कर धरना खत्म करवाया है।
स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में सेवा भाव से काम करने वाली संस्थाओं के हित में इन लोगों ने सरकार से कुछ मांगें की थी जिसमे सरकार ने 17 मांगें मान ली है बचे चार मांगें भी केंद्र और राज्य सरकार की आपसी सहमति से पूरी की जाएगी। हमें ख़ुशी है कि रक्तदाताओं की मांगों को पूरा कर लिया है जो कि बहुत ही बढ़िया कदम है।
वहीं सिविल सृजन रंजन कुमार सिंह ने कहा कि आज बिहार ब्लड डोनर्स सगठन की मांगें मान ली गई है जिसके बाद धरना समाप्त हो गया। इस संबंध में बिहार ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सोनी कुमार वर्मा, संयोजक शहीद भगत सिंह युथ ब्रिगेड ने बताया कि हमारी 21 मांगें थी जो बिहार ब्लड डोनर्स के माध्यम से रखी गई थी। सरकार ने 21 में से 17 मांगें मान ली है जिसके बाद हमने अपना धरना खत्म कर दिया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा- नई पेंशन नीति से 25 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Blood Donors Blood Donors Blood Donors
Blood Donors