Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज शांतिपूर्ण ढंग से लगभग संपन्न हो गई। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाताओं ने अपने वोट डाले। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब तक 64.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जबकि कुछ मतदान केंद्रों पर प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही।
Bihar Election 2025: इन सीटों पर रही सबसे ज्यादा निगाहें
पहले चरण की वोटिंग में सबसे अधिक सुर्खियां राघोपुर, महुआ और तारापुर सीटों ने बटोरीं। राघोपुर सीट से राजद नेता तेजस्वी यादव मैदान में हैं, जबकि महुआ सीट से तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं। तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एनडीए प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे हैं। इन तीनों सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प और हाई-प्रोफाइल माना जा रहा है।
Bihar Election 2025: लालू यादव परिवार और नीतीश कुमार ने भी किया मतदान
पहले चरण में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और कई वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहले चरण के मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने बताया कि पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण माहौल में पूरी हुई। उन्होंने कहा कि “कहीं से भी बड़े पैमाने पर हिंसा या गड़बड़ी की कोई घटना नहीं हुई है। हालांकि कुछ जगहों पर छिटपुट घटना हुई।
Bihar Election 2025: दूसरे चरण की तैयारी शुरू
पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Highlights




































