बिहार चुनाव 2025: पहले चरण का चुनाव प्रचार आज होगा खत्म, दिग्गजों का अंतिम दौरा तेज
पटना, 4 नवंबर 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। सभी दलों के बड़े नेता आज अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए राज्य के विभिन्न जिलों में जनसभाएं करेंगे। आज का दिन कई बड़े राजनीतिक चेहरों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

अमित शाह , नितिन गडकरी ,जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ करेंगे चुनाव सभा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दरभंगा, मोतिहारी और पश्चिम चंपारण में जनसभाएं करेंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सभाएं सीवान, सारण और भोजपुर जिलों में निर्धारित हैं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोइलवर और गया में जनसभा करेंगे, जबकि योगी आदित्यनाथ भी गोपालगंज में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करेंगे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी गोपालगंज में महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगी।
मगध में राहुल गांधी, अखिलेश यादव ओर तेजस्वी दिखायेंगे दम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गया, औरंगाबाद और कुटुंबा में चुनावी रैलियां करेंगे। वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी गया, औबरा और औरंगाबाद में मंच साझा करेंगे।
महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव आज गोपालगंज में एनडीए के मुकाबले में अपनी ताकत दिखाने वाले हैं।
जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर भी करेंगे जनसभा
जन सुराज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर (PK) आज कैमूर में जनसभा करेंगे। PK की सभाओं में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी देखने को मिल रही है।
मतदान की उलटी गिनती शुरू
पहले चरण में मतदान 6 नवंबर को होगा, जिसमें राज्य के 50 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने प्रचार की समयसीमा आज शाम 6 बजे तक तय की है, जिसके बाद साइलेंस पीरियड शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़े : राहुल के मछली पकड़ने पर तेज प्रताप का तंज, कहा- जिंदगी भर पकड़ते रह जाएंगे…
Highlights





































