तिलक की पूड़ी, पुलाव और तड़का खा 200 लोग पहुंचे अस्पताल
Gaya–शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया गांव में एक तिलक समारोह में खाना खाने के बाद दो सौ से अधिक लोग बीमार हो गये.
बताया जा रहा है कि तिलक में सब्जी, पुलाव और तड़का परोसा गया था, खाते वक्त लोगों को यह एहसास भी
नहीं हुआ कि यह खाना उनके लिए परेशानी लेकर आने वाला है.
जिस चाव के साथ वह खाने का आनन्द ले रहे हैं, वह उन्हे बीमार बनाने वाली है.
खाना खाने के बाद एक-एक लोग बीमार पड़ते गए. किसी को पेट में दर्द, तो किसी को उल्टी की शिकायत होने लगी.
आनन-फानन में सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जहां से चिकित्सकों ने कुछ लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल, शेरघाटी रेफर कर दिया.
भुक्तभोगी सोनिया देवी, रामजीत कुमार, मनोज कुमार, विकास कुमार, भारती देवी आदि ने बताया कि
तिलक का खाना खाने के साथ ही पेट में दर्द और उल्टी शुरु हो गयी.
इसके बाद सभी को हॉस्पिटल ले जाने की होड़ मच गयी.
एक एक कर सभी को हॉस्पिटल ले जाया जाने लगा.
गांव वालों के साथ ही परिजनों में हंड़कंप मच गया. खबर लिखे जाने तक किसी सभी खतरे के बाहर बताये जा रहे हैं,
लेकिन परेशानी बनी हुई है.
रिपोर्ट- राममूर्ति पाठक
https://22scope.com/latest-news/massive-fire-in-six-shops-in-cherki-bazar-vehicles-of-fire-department-reached-the-spot/