Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Bihar में लालू-राबड़ी की नहीं सुशासन की सरकार है, तेजस्वी के आरोप पर भाजपा ने…

पटना: इन दिनों बिहार में राजनीतिक उथल पुथल बहुत ही अधिक मचा हुआ है। खास कर बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विभिन्न विपक्षी दल भी अपना समर्थन दे रहे हैं और सरकार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री बेहोश हो गये हैं और उन्हें कुछ रिटायर्ड अधिकारी और कुछ नेता सरकार चला रहे हैं।

तेजस्वी ने भाजपा के नेताओं पर सीएम नीतीश को कंट्रोल करने का आरोप लगाया है। अब तेजस्वी के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है और कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने पिता को हाईजैक किया है। लालू जी के बोलने पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। लालू जी सिर्फ वही बोलते हैं जो उन्हें बोला जाता है। बिहार का विकास देख कर तेजस्वी यादव का कलेजा फट रहा है। बिहार में अभी लालू-राबड़ी की सरकार नहीं है जिसे अपराधी चलाते थे, अभी बिहार में सुशासन की सरकार है।

बिहार में विकास चल नहीं रहा है बल्कि दौड़ रहा है। बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बड़ी बड़ी बात और हवावाजी करने से उनका भला नहीं होगा। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी भी समझ रहे हैं कि महागठबंधन के लोग उनकी आड़ में अपना फायदा देख रहे हैं। वे समझ रहे हैं कि सरकार ही उनकी बात समझेगी और वे भी सरकार की बातों को समझेंगे और जल्दी ही अपना प्रदर्शन खत्म कर लेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    नया जामताड़ा बन रहा है Patna का रामकृष्णा नगर

Bihar Bihar Bihar
Bihar