पटना: बिहार (Bihar) को बदलने का सपना लेकर निकले ईमानदार आईपीएस अधिकारी विकास वैभव की मुहिम अब एक बड़े अभियान का रूप ले चुकी है। “लेट्स इंस्पायर बिहार” के चार साल पूरे होने पर राजधानी पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आईपीएस विकास वैभव की अगुवाई में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और स्टार्टअप को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि इस अभियान का मकसद जाति, संप्रदाय और लिंगभेद से ऊपर उठ कर समाज में समरसता और विकास का मार्ग प्रशस्त करना है। अगर Bihar को बदलना है तो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना होगा। हमें अपने राज्य में ही अवसर तलाशने होंगे। विकास वैभव ने जोर देते हुए कहा कि 2028 तक Bihar में 5 सफल स्टार्टअप स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है जो कम से कम 100 लोगों को रोजगार दे।
यह भी पढ़ें – Bihar विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी के परिवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे माउंटेन मैन के बेटे
Bihar को पुनः ज्ञान का केंद्र बनाने के लिए नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान का केंद्र रहा है। एक बार फिर से बिहार को ज्ञान का केंद्र बनाना है। कार्यक्रम के दौरान आईपीएस विकास वैभव ने युवाओं से जाति और संप्रदाय से ऊपर उठ कर एक समावेशी समाज के निर्माण की अपील की तथा युवाओं को संकल्प दिलाया कि हर हाल में विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य बनायें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – Bihar में विधानसभा चुनाव से पहले होगा यह चुनाव, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट