Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

Bihar Vande Bharat Exp : भागलपुर से कोलकाता जाने के दौरान पत्थरबाजी

भागलपुर : बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Bihar Vande Bharat Train) में पथराव हुआ है। भागलपुर से कोलकाता जाने के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पत्थरबाजी की गई है। इस पथराव के दौरान वंदे भारत के एक कोच के शीशे भी क्रैक हुआ है। वंदे भारत में तैनात आरपीएफ जवानों ने जानकारी दी। इसी वंदे भारत एक्सप्रेस पर कल भी पथराव हुआ था। आरपीएफ ने घटनास्थल पर जाकर अभियान चलाया और लोगों से अपील की कि जो भी पत्थरबाज हैं उनकी जानकारी दी जाए।

Bihar Vande Bharat Exp : भागलपुर से कोलकाता जाने के दौरान पत्थरबाजी

DRM ने कहा- जांच कर रहे हैं, जल्द होगी गिरफ्तारी, लोग करें सहयोग

भागलपुर में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ। इसको लेकर रेलवे ने जांच तेज कर दी है। इस बार रेलवे सख्त है। क्योंकि ऐसी पहली घटना नहीं है। जब भागलपुर से कोलकाता जाने वाली ट्रेन 22310 वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। पहले दुमका रामपुरहाट के बीच पथराव हुआ। उसके बाद भागलपुर स्टेशन से थोड़ी दूरी पुरैनी हॉल्ट से आगे टेकानी रेलवे होल्ट के समीप घटना हुई। यहां भी असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। एक जगह के पथराव में खिड़की के कांच टूटे। वहीं पायलट के सामने इंजन के शीशे पर भी पत्थर फेंका गया जिससे नुकसान हुआ है।

घटना में यात्रियों में दहशत मच गई। पथराव की सूचना पर ट्रेन को स्कॉट कर रही आरपीएफ ने भागलपुर आरपीएफ को सूचना दी। टीम ने मौके पर जांच की आसपास के गांवों में अभियान चलाया लेकिन पत्थरबाजों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस सतर्कता से इस मामले में गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है, असमाजिक तत्वों को चेताया भी है।

यह भी देखें :

पूर्व रेलवे व मालदा डिवीजन की ट्रेन 22310 है – DRM मनीष गुप्ता

इधर, घटना पर मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष गुप्ता ने कहा कि पूर्व रेलवे व मालदा डिवीजन की ट्रेन 22310 है। यह तीन बजकर पांच मिनट पर भागलपुर से निकलती है। 14 को शाम में पता चला कि पुरैनी होल्ट के पास पथराव किया गया। कोच C 2 के सीट नंबर 53 और 54 के बीच का शीशा डैमेज हुआ है। इसको लेकर विशेष जांच शुरू की है। आरपीएफ टीम ने आसपस के गांवों में छानबीन की है।

वंदे भारत ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा बाहर के तरफ लगा होता है। उसकी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। डीआरएम ने लोगों से भी सहयोग की अपील की है। जरूरत है ऐसे असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

यह भी पढ़े : Vande Bharat Express Trial: कुजू में वंदे भारत एक्सप्रेस की झलक पाने को लोगों में दिखा उत्साह

राजीव ठाकुर की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe