Sunday, August 3, 2025

Related Posts

राज्यसभा चुनाव से पहले बिहार में होगी जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक

सीएम नीतीश कुमार ने 27 मई को बुलाई बैठक

पटना : राज्यसभा चुनाव से पहले बिहार में होगी जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक- बिहार में

जातीय जनगणना को लेकर लंबे समय से राजनीति खूब हो रही है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार इस मुद्दे पर सरकार दबाव बनाए हुए हैं.

इन सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि सर्वदलीय बैठक करके इस पर निर्णय लिया जाएगा.

27 मई को सर्वदलीय बैठक को लेकर सरकार ने तिथि तय की है.

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि सभी राजनीतिक दलों के लोगों से बात की जाएगी.

बता दें कि बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है.

इससे पहले जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक हो जाएगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बैठक बुलाई है.

उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने ये कहा

वहीं उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने जातीय जनगणना के सवाल से बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि जो सरकार का निर्णय होगा वही हम सबों का निर्णय होगा.

सभी दल के नेताओं को दी जा रही सूचना- दानिश

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव से पहले जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक होनी है. 27 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर बैठक बुलाई है. सभी दल के नेताओं को सूचना दी जा रही है कि इस बैठक में हिस्सा लें.

सभी दलों के सुझाव के बाद लिया जायेगा निर्णय- सीएम नीतीश

जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जल्द ही ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जाएगी और सब लोग बैठ कर अपना सुझाव देंगे. नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई वन टू वन मीटिंग का भी जिक्र कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने यह कहा है कि जातीय जनगणना सरकार के स्तर पर सारी तैयारी जारी है. सभी का सुझाव लेकर ही आगे का काम किया जाएगा. इस पर देर होने के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार यह भी कह चुके हैं कि बीच में चुनाव होने के कारण मौका नहीं मिला, लेकिन अब हमलोग जल्दी आपस में बात करके सबकी सहमति से एक दिन का डेट तय करेंगे.

जातीय जनगणना को लेकर बिहार में मचा है सियासी घमासान

बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह से राज्य में जातीय जनगणना को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना नहीं होने की स्थिति में पटना से दिल्ली तक पैदल मार्च करने की घोषणा तक कर दी है. वहीं सुशील कुमार मोदी ने भी बयान जारी कर कह चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है कि वो जातीय जनगणना के विरोध में है.

रिपोर्ट: प्रणव राज

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe