बोधगया में नीरा केन्द्र के विरोध में उतरे बौद्ध भिक्षु
Bodhgaya–मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों पूरे धूम धाम से बोधगया में शुरु किया गया नीरा केन्द्र का बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा
विरोध शुरु हो गया है.
16 अप्रैल को बोधगया, बीटीएमसी के पास इसका उद्घाटन किया गया था. अब इंटरनेशनल बुद्धिष्ट
काउंसिल के भंते प्रज्ञादीप की अगुवायी में बौद्ध भिक्षुओं ने इस पर अपना विरोध दर्ज करवाया है.
इंटरनेशनल बुद्धिस्ट काउंसिल के भंते प्रज्ञादीप ने कहा है कि जिस स्थल पर नीरा का काउंटर लगाया गया है,
वह अंतर्राष्ट्रीय स्थल है. महाबोधि मंदिर में हजारों पर्यटक आते हैं.
ऐसे में इस स्थल पर काउंटर लगाकर ताड़ के पेड़ के छायाचित्र के साथ नीरा काउंटर लगाया जाना हमारी भावनाओं को आहत करना है.
इससे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्तर पर
बोधगया की छवि भी धूमिल हो रही है.
भंते प्रज्ञा दीप का कहना है कि उस दिन भी विरोध किया गया था,
तब कहा गया था कि इस स्थान पर सिर्फ उद्घाटन का प्रोग्राम है.
बाद में इसे किसी और स्थान पर ले जाया जा
येगा, लेकिन आज तक इसका संचालन इसी स्थान पर किया जा रहा है.
जबकि इस बीच कई बार प्रशासन से इसे हटाने का अनुरोध किया जाता रहा है,
लेकिन इसे अनसुना किया जाता रहा.
आखिरकार हमें सड़क पर उतर कर इसका विरोध करना पड़ा.
रिपोर्ट- राममूर्ति
Highlights