राधाचरण शाह के कई करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी
पटना : जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद राधाचरण शाह और उनके सहयोगियों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. पटना के अलावा आरा में जदयू पार्षद के आवास पर सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीम ने धावा बोल दिया.

उनके आवास के साथ –साथ राधाचरण शाह के रमना मैदान स्थित होटल और आरा-पटना बाइपास रोड स्थित रिसॉर्ट पर भी एक साथ छापेमारी की खबर है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में राधाचरण शाह और उनके बिजनेस पार्टनर्स के कुल 18 ठिकानों पर छापेमारी की खबर है.
पटना के अलावा आरा के आवास और दूसरे ठिकानों पर एकसाथ छापा
बिहार और झारखंड इंटेलिजेंस टीम की ओर से ये संयुक्त कार्रवाई की गई. आयकर विभाग की टीम MLC के चल और अचल संपत्तियों की जांच कर रही है.

पटना के बोरिंग रोड में राधाचरण शाह के बिजनेस पार्टनर के यहां छापेमारी के दौरान एसएसबी के जवान को तैनात किया गया.
इसके अलावा पटना के बड़े बालू कारोबारी अशोक कुमार के यहां भी छापेमारी की गई है.
दूसरे राज्यों में स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की खबर
राधाचरण शाह आरा-बक्सर त्रिस्तरीय पंचायत निकाय क्षेत्र से दूसरी बार चुनकर विधान परिषद् पहुंचे हैं.
पहली बार 2015 में उन्होने बाहुबली विधायक सुनील पांडेय के भाई हुलास पांडेय को हरा कर MLC बने थे. तब उन्होने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
कभी मिठाई की दुकान चलाने वाले राधाचरण शाह ने जमीन कारोबार और होटल व्यावसाय का रूख किया और फिर बालू के कारोबार में भी घुसे और दबदबा कायम किया.
- मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 30 यात्रियों की मौत, 179 जख्मी
- ओडिसा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा, 50 यात्रियों की मौत की सूचना, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
- झारखंड की युवा कवि जसिंता केरकेट्टा राइट्सकॉन कोस्टारिका में रखेंगी आदिवासियों ख़ास कर स्त्रियों का पक्ष
- रिम्सः डायरेक्टर पद से इस्तीफा के बाद डॉ कामेश्वर प्रसाद ने गिनाई खामियां, कहा- सरकार में डॅाक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस से रोकने की इच्छा शक्ति है कम
- हजारीबागः निजी नर्सिंग होम ने परिजनों को बिना जानकारी दिए शव भेजा गांव, परिजनों ने किया हंगामा