32.1 C
Jharkhand
Saturday, June 3, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

जदयू के MLC राधाचरण शाह के कई ठिकानों पर IT का छापा

राधाचरण शाह के कई करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी

पटना : जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद राधाचरण शाह और उनके सहयोगियों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. पटना के अलावा आरा में जदयू पार्षद के आवास पर सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीम ने धावा बोल दिया.

bihar B2ddd

उनके आवास के साथ –साथ राधाचरण शाह के रमना मैदान स्थित होटल और आरा-पटना बाइपास रोड स्थित रिसॉर्ट पर भी एक साथ छापेमारी की खबर है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में राधाचरण शाह और उनके बिजनेस पार्टनर्स के कुल 18 ठिकानों पर छापेमारी की खबर है.

पटना के अलावा आरा के आवास और दूसरे ठिकानों पर एकसाथ छापा

बिहार और झारखंड इंटेलिजेंस टीम की ओर से ये संयुक्त कार्रवाई की गई. आयकर विभाग की टीम MLC के चल और अचल संपत्तियों की जांच कर रही है.

laxmi B2

पटना के बोरिंग रोड में राधाचरण शाह के बिजनेस पार्टनर के यहां छापेमारी के दौरान एसएसबी के जवान को तैनात किया गया.

इसके अलावा पटना के बड़े बालू कारोबारी अशोक कुमार के यहां भी छापेमारी की गई है.

दूसरे राज्यों में स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की खबर

राधाचरण शाह आरा-बक्सर त्रिस्तरीय पंचायत निकाय क्षेत्र से दूसरी बार चुनकर विधान परिषद् पहुंचे हैं.

पहली बार 2015 में उन्होने बाहुबली विधायक सुनील पांडेय के भाई हुलास पांडेय को हरा कर MLC बने थे. तब उन्होने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

कभी मिठाई की दुकान चलाने वाले राधाचरण शाह ने जमीन कारोबार और होटल व्यावसाय का रूख किया और फिर बालू के कारोबार में भी घुसे और दबदबा कायम किया.  

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles