सड़क सुरक्षा को लेकर निकला बाइक रैली

बोकारोः जिला सड़क सुरक्षा समिति बोकारो के द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज नया मोड़ बोकारो से बाइक रैली निकाली गई। रैली में प्रशासनिक अधिकारी व कर्मियों के साथ-साथ पुलिसकर्मी एवं शहर के लोग शामिल हुए।

ट्रैफिक नियमों का पालन करने का निर्देश

मालूम हो कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सौजन्य से सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से मनाया जा रहा है, जो 14 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान जगह-जगह लोगों को रोक कर उनसे हेलमेट पहनने तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश देते हुए उनसे भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध भी किया गया।

22Scope News

ये भी पढ़ें- राजधानी की रातें होगी रंगीन, नाइट मार्केट शुरु 

इस बाइक रैली में शहर के लोगों के साथ-साथ सिटी पुलिस भी शामिल रही। यह रैली परिवहन विभाग के नेतृत्व में आयोजित की गई। मीडिया से बातचीत करते हुए विमल किशोर सिंह ने कहा कि यातायात व्यवस्था को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हेलमेट पहनने, सहित ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा रही है।

Share with family and friends: