Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

पाकुड़ के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

पाकुड़:  जिले के एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू (एच5एन1) फैलने की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के मिशन निदेशक अबु इमरान ने पाकुड़ के सिविल सर्जन को पत्र भेजकर आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम (आरआरटी) का गठन किया है, जो तय गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक कदम उठाएगी। प्रभावित क्षेत्र के 10 किमी के दायरे में निगरानी बढ़ा दी गई है, और हाई-रिस्क ग्रुप को आवश्यक दवाएं तथा क्वारंटीन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

9 मार्च को पोल्ट्री फार्म से सैंपल लेकर भोपाल स्थित आईसीएआर-एनआईएसएचएडी लैब भेजा गया था, जहां से 11 मार्च को रिपोर्ट आई, जिसमें एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई। बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत के बाद संक्रमण को गंभीरता से लिया जा रहा है।

संक्रमण की रोकथाम के लिए इंसानों के क्लिनिकल सैंपल जांच के लिए रांची स्थित रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता को सतर्क रहने और संक्रमित पक्षियों से दूर रहने की सलाह दी है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...