एंकर: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी और नशीले पदार्थों की खरीद- बिक्री मामले को लेकर बुधवार को भाजपाइयों का एक प्रतिनिधिमंडल थाना पहुंचा और थाने पर जमकर बवाल काटा। भाजपाइयों ने थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपकर अविलंब क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने और क्षेत्र में बिक रहे ब्राउन शुगर और अवैध शराब की भट्ठियों को बंद कराने की मांग की।
भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष ने बताया, कि क्षेत्र में अवैध ब्राउन शुगर और शराब के कारण युवा वर्ग गलत रास्ते पर जा रहे हैं। और क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है। उन्होंने तत्काल इसपर रोक लगाने की मांग की अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।