बेगूसराय: बेगूसराय में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश राय ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते वक्त उनके साथ बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने के बाद आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भाजपा पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सबसे बड़ा झूठा पार्टी है। वे गारंटी की बात करते हैं लेकिन गारंटी चायनीज है।
आज भाजपा वाले संविधान बदलने की बात करते हैं और ऐसा हम जीते जी नहीं होने देंगे। हमें 17 महीने काम करने का मौका मिला तो हमने 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया जबकि हमारा लक्ष्य 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का था।
इसके साथ ही तेजस्वी ने मंच से कई घोषणाएं भी की और कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम हर वर्ष देश की बहनों को रक्षाबंधन में एक लाख रुपया उपहार देंगे। इसके साथी ही उन्होंने कहा कि हमने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।
तेजस्वी ने बेगूसराय में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम विश्वविद्यालय स्थापना की की भी घोषणा की। जनसभा के दौरान पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, राज्यसभा सांसद मनोज झा, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, मेल विधायक महबूब अली समेत अन्य मौजूद थे
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- MUZAFFARPUR में मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव समेत तीन पर फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला…
BJP
BJP
BJP
BJP