बीजेपी ने देश में तानाशाही ला दिया है: महागठबंधन

PURNIYA : पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली में आज सात दलों का शक्ति प्रदर्शन दिखा. पूर्णिया की धरती पर सक साथ सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआईएमएल, हम पार्टी और सहयोगी पार्टी के नेता पहुंचे. एक मंच पर खड़े होकर महागठबंधन नेताओं ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी उपलब्धियां गिनाई और आलोचकों को करारा जवाब दिया.

महागठबंधन : मैने किसी को धोखा नहीं दिया- नीतीश

नीतीश कुमार ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि उन पर धोखा देने का झूठा आरोप लगाया जाता है. सभी अपने आप ही पार्टी से अलग हुए. वहीं उन्होंने अमित शाह को जवाब देते हुए कहा कि वे अभी राजनीति में काफी बाद में आए हैं. उन्हें पता ही क्या है. जो उनपर उंगली उठाएं.


भाजपा आरएसएस का मुखौटा- ललन सिंह


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर जमकर हमला बोला है.

उन्होंने बीजेपी को आरएसएस का मुखौटा बताया. वहीं

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश में तानाशाही ला दिया है.

किसी का सम्मान नहीं हो रहा है. संविधान की उपेक्षा हो रही है.

पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की महारैली को

संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह

ने कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होकर

उनकी कमर तोड़ दी. राज्य में सेक्युलर सरकार बनाने की

दिशा में उन्होंने सही कदम उठाया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना

साधते हुए कहा कि सिर्फ धर्म की राजनीति करने वे लोग जनता से जुड़े मुद्दों को छोड़ रहे हैं.

Share with family and friends: