42.7 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

शीतकालीन सत्र से पहले बीजेपी ने बनाई रणनीति, इन मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरेगी भाजपा

रांची : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के दौरान नए-पुराने तमाम मुद्दों पर हंगामा होना तय है. सरकार के गठन से लेकर अब तक जिन मुद्दों पर हंगामा होता रहा है उनका एक बार फिर से जागना तो तय ही माना जा रहा है. नए मुद्दों पर भी पक्ष-विपक्ष ने अपनी तैयारियां कर रही है. सत्ताधारी जेएमएम, कांग्रेस और राजद के अलावा विपक्ष में मौजूद भाजपा और आजसू ने भी अपनी-अपनी रणनीति बना ली है.

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा जेपीएससी पीटी परीक्षा, बेरोजगारी, विधि व्यवस्था समेत अन्य मसलों पर राज्य सरकार को घेरेगी. राज्य की सबसे बड़ी पंचायत में भाजपा आदिवासी व किसानों के हितों से जुड़े उन सभी मुद्दों को उठाएगी जिन्हें पिछले कई माह से पार्टी विभिन्न फोरम पर उठाती रही है. नमाज कक्ष के मसले पर भी सदन गरम रहेगा. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बुधवार शाम हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में शीतकालीन सत्र से जुड़े एजेंडों पर मंथन किया गया.

बैठक में संगठन महामंत्री धर्मपाल, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई विधायक मौजूद रहे. भाजपा जेपीएससी मामले को प्रमुखता से उठाएगी. वहीं भ्रष्टाचार, बालू की कालाबाजारी, महिलाओं की सुरक्षा, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे को प्रमुखता से सदन में उठाएगी.

विधानसभा में नमाज के लिए आवंटित कमरे को लेकर भी सदन में अब तक हुए कार्रवाई का रिपोर्ट को लेकर सदन में बीजेपी आवाज उठाएंगी. प्रदेश मंत्री सह विधायक नवीन जायसवाल ने बताया कि जेपीएससी में हुई धांधली को लेकर इसे रद्द करने, सीबीआई जांच कराने एवं जेपीएससी के चेयरमैन को बर्खास्त करने का मुद्दा को प्रमुखता से उठाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 2 वर्ष पूर्व अपने घोषणा पत्र में 5 लाख रोजगार, बेरोजगारी भत्ता सहित सभी वादे फेल हो गया है. इन सभी मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद किया जाएगा. किसानों की समस्या को लेकर प्रमुखता से आवाज उठाया जायेगा. किसानों की समस्या को लेकर प्रमुखता से आवाज उठाया जायेगा.

रिपोर्ट : मदन सिंह

जब तक भाजपा की वापसी नहीं होती तब तक भद्रकाली का विकास संभव नहीं

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles