पटना : भाजपा नेता व पूर्व मंत्री डॉक्टर भीम सिंह ने बिहार सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक रिपोर्ट 2023 नीति आयोग ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके बाद बिहार सरकार के मंत्री अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं। यह दुखद है कि राज्य की 34 फीसदी आबादी अभी भी बहुआयामी गरीबी से ग्रस्त है जबकि राष्ट्रीय औसत 15 फीसदी ही है।
भाजपा नेता का सरकार पर गंभीर आरोप
भाजपा नेता व पूर्व मंत्री डॉ. भीम सिंह ने यह भी कहा कि जनता पार्टी के प्रयोग के विफल हो जाने के बाद पूरी 10,080 से यानी पिछले 42-43 वर्षों से कांग्रेस राजद और जदयू ही राज्य की ड्राइविंग सीट पर बैठी रही। इसके बावजूद बिहार गरीबी सूचकांक में सबसे निचले पायदान पर है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट
गरीबी के कारण बेल बांड नहीं भर पाने पर हाईकोर्ट ने प्रार्थी को दी राहत