डिजीटल डेस्क : Maharashtra में भाजपा की अगुवाई वाली महायुति की डबल सेंचुरी वाली बढ़त। शनिवार को Maharashtra में जारी मतगणना में भाजपा की अगुवाई वाली महायुति की डबल सेंचुरी वाली आंधी में महाविकास अघाड़ी कहीं टिकती हुई नहीं दिख रही है। चुनाव आयोग की ओर से साढ़े 10 बजे तक की जारी अधिकृत रुझान में महायुति- 217 तो महा विकास अघाड़ी- 49 और अन्य- 18 सीटों पर आगे है। इसमें भाजपा – 122, शिवसेना- 58 और एनसीपी- 37, कांग्रेस- 20, एनसीपी शरद पवार- 10 और शिवसेना उद्धव बाल ठाकरे- 19 पर जबकि अन्य और निर्दलीय- 18 सीटों पर आगे हैं।
Highlights
Maharashtra में भाजपा ने रचा इतिहास
Maharashtra में जो अब तक नहीं हुआ था वो इस बार के चुनावी नतीजों में दिखा है। महाराष्ट्र में भाजपा ने इतिहास रचा है। Maharashtra में भाजपा ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती दिख रही है। चुनाव आयोग की जारी रुझानों में भाजपा को 126 सीटें मिलती दिख रही हैं।
इससे पहले 2014 में उसने 122 सीटों पर जीत हासिल की थी। Maharashtra विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में महायुति सीटों की डबल सेंचुरी लगा चुकी है। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में वोट डाले गए थे। महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला माना जा रहा था।

Maharashtra में बहुमत का आंकड़ा 145 है और महायुति शुरू से ही निर्णायक लीड बनाए हुए
Maharashtra में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले गए थे। शनिवार को जारी मतगणना के संबंध में चुनाव आयोग की ओर लगातार रुझान को अपडेट किया जा रहा है। Maharashtra में शिवसेना और एनसीपी में टूट के बाद राज्य का ये पहला विधानसभा चुनाव है।
महायुति की तरफ से भाजपा सबसे ज्यादा 149 सीटों, एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना 81, अजीत पवार की अगुआई वाली एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरी थीं जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रस 101, शिवसेना उद्धव बाल ठाकरे 95 और एनसीपी शरद पवार 86 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। बहुमत का आंकड़ा 145 है।
चुनाव आयोग की आधिकारिक रुझानों में महायुति प्रचंड बहुमत की ओर दिख रही है।

Maharashtra के रुझान को चुनाव आयोग के पल-पल जारी अपडेट से समझें…
सुबह 10. 30 बजे से पहले का Maharashtra में जारी अपडेट में महायुति- 211, महा विकास अघाड़ी- 52 और अन्य- 17 को बढ़त थी जिसमें भाजपा – 118, शिवसेना- 56, एनसीपी- 37, कांग्रेस- 22, एनसीपी शरद पवार- 11, शिवसेना उद्धव बाल ठाकरे- 19 एवं अन्य और निर्दलीय- 17 पर आगे हैं।
इससे पहले सुबह 10.20 बजे तक महायुति- 205, महा विकास अघाड़ी- 53 और अन्य- 18 सीटों पर आगे थे जिनमें भाजपा – 115, शिवसेना- 56, एनसीपी- 34, कांग्रेस- 22, एनसीपी शरद पवार- 11, शिवसेना उद्धव बाल ठाकरे- 20 एवं अन्य और निर्दलीय- 18 सीटों पर आगे है।
इसी क्रम में सुबह 10.15 बजे जारी हुए रुझानों में महायुति- 204, महा विकास अघाड़ी- 47 और अन्य- 16 सीटों पर आगे थे जिनमें भाजपा – 111, शिवसेना- 58, एनसीपी- 35, कांग्रेस- 20, एनसीपी शरद पवार- 9, शिवसेना उद्धव बाल ठाकरे- 18 एवं अन्य और निर्दलीय- 16 पर रहे।
इससे पहले सुबह 10.10 बजे महायुति- 199, महा विकास अघाड़ी- 49 और अन्य- 15 सीटों पर आगे थे जिनमें भाजपा की- 109, शिवसेना की – 56, एनसीपी की – 34, कांग्रेस की – 19, एनसीपी शरद पवार की- 11, शिवसेना उद्धव बाल ठाकरे की 19 एवं अन्य और निर्दलियों की- 15 सीटें शामिल हैं।
इससे पहले सुबह 10 बजे तक महायुति- 171, महा विकास अघाड़ी- 47 और अन्य- 18 सीटों पर बढ़त बनाए थे जिनमें भाजपा – 90, शिवसेना- 49, एनसीपी- 32, कांग्रेस- 17,एनसीपी शरद पवार- 12, शिवसेना उद्धव बाल ठाकरे- 18 एवं अन्य और निर्दलीय- 18 पर आगे हैं।