वार्ड सदस्य के पति के हत्या के बाद परिवार को सांत्वना देने पहुंचे BJP MLA

मुंगेर : वार्ड सदस्य के पति के हत्या के बाद सांत्वना देने भाजपा विधायक प्रणव कुमार मुंगेर पहुंचे।  उन्होंने कहा कि नीतीश राज में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। कब किसकी हत्या हो जाए कोई नहीं कह सकता है। हाल यह है कि जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है। वहीं नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।

दरअसल, बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर-3 गांधीपुर के वार्ड सदस्य रुचि देवी के पति दीपक ठाकुर की अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी है। वह दोस्त के साथ बाइक पर सवार कहीं जा रहे थे तभी घाट लगाए अपराधियों ने उनके चेहरे पर गोली मार दी जिससे दीपक ठाकुर की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है। आज जब मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार जब पीड़ित परिवार को सांत्वना देने उसके घर बरियारपुर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर सारी घटना की जानकारी लेकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

वहीं पत्रकारों को दिए अपने बयान में लॉ एंड ऑर्डर मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनके शासन में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। अपराधी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। शव अभी घर पर ही पड़ा है और अपराधी उठाने की धमकी दे रहा है। नीतीश कुमार अपने आप को अतिपिछड़ों का रहनुमा मानते है ये कैसे रहनुमाई है। मुख्यमंत्री को बिहार तथा बिहार के लोगों की चिंता नहीं है उन्हें केवल प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब नजर आता है। जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से अपराधी बेकाबू हो गए हैं। कब किसकी हत्या ही जाए कहा नहीं जा सकता है। हाल यह है की यहां जनप्रतिनिधि भी इस माहौल में सुरक्षित नहीं है। मौके पर कई नेता और स्थानीय लोग मौजूद थे।

अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: