Friday, September 26, 2025

Related Posts

राहुल पर भड़की बीजेपी, बोले- अपनी सरकार के समय पाकिस्तान पर हाइड्रोजन बम नहीं छोड़े…

राहुल पर भड़की बीजेपी, बोले- अपनी सरकार के समय पाकिस्तान पर हाइड्रोजन बम नहीं छोड़े, देश में छोड़ेंगे

भागलपुर : मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) के बहाने राहुल गांधी की बयानबाजी पर बिहपुर विधानसभा से भाजपा के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में जब से मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है तब से राहुल गांधी आए दिन चुनाव आयोग पर संगीन आरोप लगाते रहे है। उन्होंने कहा कि इस नेता का तो ना कोई नियत है ना यह कोई नेता है। साल भर विदेशों में घूमते हैं और जब चुनाव आता है तो कुछ से कुछ मुद्दा बना कर अनर्गल बयान बाजी करते हैं।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

जीतने पर इनके सुर बदल जाते हैं, हारने पर आरोप लगाते हैं

यह जब कहीं जीत जाते हैं तो वहां वोट चोरी नहीं होती है लेकिन जब हारने लगते हैं तो वोट चोरी की बात कर देते हैं। जब लालू का राज था तब वोट चोरी हुआ करता था। राहुल गांधी द्वारा हाइड्रोजन बम फोड़े जाने की बात पर इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि जब कांग्रेस के राज में पाकिस्तान से आतंकवादी देश में घुसकर निरीह लोगों को मारते थे तब वह पाकिस्तान पर हाइड्रोजन बम नहीं छोड़ते थे। लेकिन अब अपने देश में ही हाइड्रोजन बम छोड़ेंगे। बिहार और बंगाल सब जगह इनका सुपरा साफ होने वाला है।

यह भी पढ़े : रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर तीख हमला, कहा- ‎देश के लोकतंत्र को धोखा दे रहे हैं राहुल गांधी…

राजीव रंजन की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe