रांची : जेपीएससी मामले को लेकर बीजेपी विधायकों ने सदन में अनुपूरक बजट पर हो रहे चर्चा का बहिष्कार किया है. उसके बाद सभी बीजेपी विधायक सदन से बाहर चले आये. बताते चलें कि जेपीएससी मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर विपक्ष पर पलटवार किया है. सदन में इस मसले पर अपने बयान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुद्दे को एक बार फिर से स्थानीय बनाम बाहरी से जोड़ा. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों के जेपीएससी में ज्यादा सफल होने के कारण ही विपक्षी दलों के पेट में दर्द हो रहा है. अब इसी मुद्दे पर बीजेपी विधायक नाराज हो गए और अनुपूरक बजट पर हो रहे चर्चा का बहिष्कार किया.
इससे पहले बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने गोशाला संचालकों को फंड आवंटन की मांग विधानसभा में की. सदन में नेशनल शूटर कोनिका राय की मौत पर बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष से मौत की जांच कराने की मांग की.
सदन में जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव का करेंगे. क्योंकि राज्य में खनिज संपदा की लूट हो रही है. सरकार मांग करते हुए उन्होंने कहा कि अगर पहाड़ों को नहीं बचाया गया तो आदिवासी समाज खत्म हो जाएगा. राज्य में जमीन की खरीब अवैध तरीके से हो रही है. राजधानी रांची में बसे गांव अब खत्म हो रहे हैं. सीरमटोली, कडरू, हेसाग गांव कहां चले गए. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सीएनटी-एसपीटी और पेसा कानून को सख्ती से लागू करे.
जातीय जनगणना के सवाल पर विधान सभा में राजद विधायकों का हंगामा