सदन में बीजेपी विधायकों का धरना, लक्ष्मीकांत वाजपेयी बोले- ‘हेमंत सरकार ने लोकतंत्र को किया तार-तार’

रांची. झारखंड का विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। इसमें जमकर हंगामा हो रहा है। इस बीच बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री से घोषणा पत्र पर जवाब की मांग को लेकर सदन में धरने पर बैठक गये। लगातार हंगामा के बीच सदन की कार्यवाही को कल गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। हालांकि बीजेपी विधायक सदन में अभी भी धरने पर बैठे हैं। इसको लेकर प्रदेश भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रदेश की हेमंत सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर दिया है।

अनुबंध कर्मियों, पारा शिक्षकों के नियमतीकरण, 5लाख रोजगार के वादे को पूरा नहीं करने सहित जनता के सवालों पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के नेतृत्व में एनडीए विधायक सदन में धरने पर बैठे हैं। इस दौरान सदन की बिजली और पानी को बंद कर दिया गया है। विधायक अंधेर में धरने पर बैठे हैं। महिला विधायक परेशान है। लेकिन इसकी चिंता सरकार और विधानसभा अध्यक्ष को नही है। इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है। सदन की बिजली पानी की गई बंद। लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार तार कर दिया है।

सदन में बीजेपी विधायकों का धरना

सदन में धरना को लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि बीजेपी विधायकों ने यह फैसला किया है कि जब तक मुख्यमंत्री युवाओं व अनुबंध कर्मियों के मुद्दों एवं अपने घोषणा पत्र के सारे वादे का सदन में स्पष्ट जवाब नहीं देंगे, तब तक भाजपा विधायक सदन नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को झारखंड के सभी विषयों जिसमें पारा शिक्षक, सहायक पुलिसकर्मी, मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, एएनएम जीएनएम, होमगार्ड, पंचायत सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, जेएसएलपीएस, नगर पालिका सफाई कर्मचारी, बीआरपी सीआरपी एवं सभी समस्त अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण, बेरोजगारी भत्ता, स्थानीय नीति, जेएसएससी घोटाला, जेपीएससी घोटाला आदि सभी विषयों पर मुख्यमंत्री को सदन के अंदर जवाब देना होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यदि सत्र के अंतिम दिन बोलकर चले जाएंगे तो अंतिम सत्र के कारण जनता को इन सभी विषयों पर जवाब नहीं मिल सकेगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक मुख्यमंत्री इन सभी विषयों पर जवाब नहीं देंगे, भारतीय जनता पार्टी का कोई भी विधायक सदन से बाहर नहीं जाएगा। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक सदन में मौजूद है, जबकि सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित हो चुकी है।

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img