बीजेपी सांसद निरहुआ का खेसारी लाल पर बड़ा आरोप, बोले – जनता इनके जाल में फंसने वाली नहीं है
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन नेताओं क धुआँधार प्रचार जारी है। चुनाव प्रचार को निकले बीजेपी सांसद निरहुआ ने तेजस्वी के साथ छपरा से राजद उम्मीदवार खेसारी लाल पर हमला किया है। निरहुआ ने कहा कि खेसारी अश्लील गीत गातें हैं लेकिन आरोप रविकिशन और मनोज तिवारी पर लगाते हैं। हर समय अपना बयान बदलते हैं। छपरा की जनता इनके गफलत में नही आने वाली है।
रोजगार जरूरी है लेकिन राम मंदिर का विरोध सहन नहीं
उन्होंने कहा कि मैं अपने इस ज्ञान पर अभी भी कायम हूं कि राम मंदिर का विरोध क्यों किया उन्होंने कहा कि रोजगार की बात सब करते हैं किसने मना किया रोजगार की बात नहीं करो लेकिन राम मंदिर का विरोध सहन नहीं होगा।
रणजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































