शेखपुरा: एक तरफ BJP बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक एक कार्यकर्त्ता और आमजन को साधने में जुटी है तो दूसरी तरफ शेखपुरा में भाजपा कार्यालय जिलाध्यक्ष की वजह से चर्चा में रहता है। अभी हाल ही में शेखपुरा BJP जिलाध्यक्ष रेशमा भारती का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पत्रकार को धमकी दे रही हैं। अब ताजा मामला फिर सामने आया है जिसमे BJP कार्यालय रणक्षेत्र बन गया।
यह भी पढ़ें – स्कूलों में MDM की नहीं हो कमी, शिक्षा विभाग के ACS ने डीएम को पत्र लिख कहा ‘रखें ध्यान..’
बताया जा रहा है कि BJP जिलाध्यक्ष के पति मनोज कुमार ने अपने गुर्गों के साथ मिल कर सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल के साथ मारपीट की। पीड़ित भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक को लकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारी ने मुझे कार्यालय बुलाया था। वहां पहुँचते ही भाजपा जिलाध्यक्ष और उनके पति ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया और फिर पिटाई कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और मुझे अस्पताल पहुँचाया जहां मैं इलाजरत हूं। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- दो दिवसीय दौरे पर BJP कार्यालय भी जायेंगे PM मोदी, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ‘कार्यकर्ताओं…’
शेखपुरा से चंदन कुमार की रिपोर्ट