बोकारो : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा बोकारो ज़िला के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसकी अध्यक्षता मोर्चे के ज़िला अध्यक्ष फटिक चंद्र दास और संचालन किशोर कुमार बाऊरी ने किया. अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिकों को जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जाने के विरोध में धरना दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक अमर कुमार बाउरी व बोकारो के विधायक बिरंचि नारायण रहे.
अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष विधायक चंदनकियारी अमर कुमार बाउरी ने कहा कि ये लड़ाई रोटी की नहीं है, बल्कि भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान ने जो हमें हक़ दिया है उसी की लड़ाई है. आज भारत वर्ष में एक मात्र संगठन है जिसके नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जहां सफ़ाई करने वाले हमारे दलित भाइयों का चरण धोते हैं. वही झारखण्ड की सरकार उनसे उनका हक़ छिन रहा है. दलित और ग़रीब वर्ग के लोग को झारखंड सरकार जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करे.
बिरंचि नारायण ने कहा कि इस दलित विरोधी सरकार का पाप का घरा भर गया है. इस सरकार से लड़ाई में अमर बाउरी के कंधा से कंधा मिला कर लड़ने को तैयार हूं.
रिपोर्ट : चुमन कुमार