अतिपिछड़ों से झूठी हमदर्दी नहीं दिखलाये भाजपा

Patna- नगर निकाय चुनाव में हाईकोर्ट के द्वारा अतिपिछड़ा आरक्षण रद्द किये जाने और इसको लेकर भाजपा के द्वारा सरकार पर हमले के बीच माले ने भाजपा पर पटलवार किया है.

भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए पूछा है कि 2012 और 2017 में नगर विकास विभाग भाजपा के पास ही था, इसी आधार पर दो बार चुनाव भी संपन्न हो चुका है. अब हाईकोर्ट ने इसे रद्द घोषित किया है, तो इमसें दोष किसका है?

अतिपिछड़ा आरक्षण रद्द होने के नाम पर राजनीति कर रही है भाजपा

उन्होंने कहा कि सत्ता से बेदखली के बाद  भापजा बौखला गयी है,

हाईकोर्ट की फैसला भी भाजपा की साजिश का नतीजा है,

आरक्षण विरोधी मानसिकता में जीने वाले भाजपा के लोग अतिपिछड़ी के साथ प्रेम का ढोंग न करें.

भाजपा की इस साजिश के विरोध में भाकपा-माले 8 अक्टूबर को राज्यव्यापी आन्दोलन करेगी.

इस बीच इनकम टैक्स गोलंबर पर भाजपा  कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का पुतला फूंका.

मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि

बिहार सरकार की नीतियों की वजह से पटना हाईकोर्ट को ऐसा निर्णय लेना पड़ा.

इसके लिए दोषी बिहार की सरकार है. मौके पर कुम्हरार से भाजपा विधायक अरुण कुमार भी मौजूद रहें.

भाजपा ने रद्द करवाया अतिपिछड़ों का आरक्षण

Share with family and friends: