रांचीः सरायकेला में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा पर हमले को लेकर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है।
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के कार्यालय जाकर चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के साथ घटना का वीडियो का पेन ड्राइव भी चुनाव आयोग को दिया है।
चुनाव आयोग ने दिये जांच के आदेश
इस ज्ञापन में भाजपा ने भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा पर सरायकेला में हुए हमले मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। मामले पर चुनाव आयोग के द्वारा जाँच का आदेश दिया गया है।
ये भी पढ़ें-ढुल्लू महतो का बड़ा बयान, लोकसभा का टिकट मिलने से लोगों के पेट में दर्द होने लगा है……..
इस प्रतिनिधिमंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रविनाथ किशोर एवं लक्ष्मी कुमारी मौजूद थे।