पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी चक्रधरपुर के लिये रवाना, सभी 513 मंडलों में राज्य सरकार का पुतला दहन करेगी भाजपा

रांची : नेता विधायकदल एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज चक्रधरपुर के लिये रवाना हो गए. बाबूलाल मरांडी पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के साथ घटी उग्रवादी घटना स्थल का दौरा करेंगे. राज्य के बिगड़ते हालात और कानून व्यवस्था पर भाजपा आज 2 बजे सभी 513 मंडलों में राज्य सरकार का पुतला दहन करेगी. भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि भाजपा राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था से चिंतित है.

झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त- रघुवर दास

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक व उनके बॉडीगार्ड पर हमला व सिमडेगा में मॉब लींचिंग की घटना झारखंड की वास्तविक स्थिति को प्रदर्शित कर रही है. झारखंड में आज जज, वकील, पत्रकार, नेताओं के साथ सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षित नहीं है.

रघुवर दास ने हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी राजपाट चलाना आपके बस की बात नहीं है. सत्ता का मोह त्याग कर झारखंड का भला कीजिये और अपने दल के ही किसी योग्य और अनुभवी नेता को मुख्यमंत्री बनाईये. शहीद बॉडीगार्ड्स को राज्य सरकार तत्काल मुआवजा दे और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाये.

बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरुआं में मंगलवार शाम नक्सलियों ने भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला कर दिया था. इस हमले में पूर्व विधायक तो बाल-बल बच गए लेकिन उनके दो बॉडीगार्ड शहीद हो गए. शहीदों में ठाकुर हेम्ब्रम और शंकर नायक शामिल है. एक बॉडीगार्ड राम कुमार टुडू बच निकला. तीनों झारखंड पुलिस के हैं. नक्सली हमले के पहले स्कूल में फुटबॉल मैच चल रहा था. उसके पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने के लिए पूर्व विधायक वहां गये थे.

बोचहा विधान सभा सीट के लिए वीआईपी का दावा स्वाभाविक- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *