पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण

Ranchi: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती पर भाजपा सांसद संजय सेठ और प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार जायसवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जरुरत मंदों के बीच कम्बल और फल का वितरण किया.

इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए सांसद संजय सेठ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान विभूति थे. उनकी कार्यशैली और चिंतन अद्भुत थी. वह हम सभी का प्रेरणास्त्रोत है. उनके ही कार्यकाल में झारखंड का निर्माण हुआ. वाजपेयी जी को झारखंड से काफी लगाव था. वह पहली बार 1967 में दुमका आए थे. 8 फरवरी 1983 का दुमका में उनका आगवन आज भी झारखंड की जनता को याद है.

झारखण्ड देने का किया था वादा उसे पूरा किया

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय जायसवाल ने कहा कि अटल जी ने जो वादा किया था उसे पूरा कर दिखाया. लेकिन दु:ख की बात है कि आज झारखंडी नामधारी पार्टियां झारखड को बेचने का काम कर रही है. जिस कांग्रेस ने झारखण्ड आंदोलन को खरीदने का काम किया. आज  वह सत्तासीन है. अटल बिहारी वाजपेयी झारखण्ड के जन्मदाता हैं. अटल जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा और मानव-कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. राजनीतिक और सामाजिक जगत में कार्य करने वालों के लिए वे आदर्श की प्रतिमूर्ति थे.

Next Post

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *