Bokaro Accident : दुकान में घुसा कार, हजारों का क्षति

Bokaro Accident – बोकारो के सेक्टर 12 के सेक्टर मार्केट के पास एक अनियंत्रित

कार गुमटीनुमा दुकान में मारा जोरदार टक्कर.

Bokaro Accident

जिससे गुमटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, तथा दुकान में रखे गए समान नष्ट हो गया.

खुदा का शुक्र था कि घटना में किसी जान की क्षति नहीं हुई है, लेकिन हजारों की माल की क्षति बताई जा रही है.

घटना सेंटर मार्केट के शिव शांति स्वीट्स के पीछे की बताई जा रही है.

Bokaro Accident

घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे गई मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं.

कार चालक सेक्टर 12 के क्वार्टर नंबर 1133 के रहने वाला बताया जा रहा है,

गाड़ी टाटा टीयागो जिसका नंबर JH-09BD-8085 है.

Bokaro Accident

दूसरी तरफ गाड़ी के आगे का बम्फर,बोनेट भी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

चालक मौके से फरार भी हो गया है,जिसकी तलाश जारी है!

Report : Chuman Kumar

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: