पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण में पुलिस ने हथियार की तस्करी करने वाले दो युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ के आधार पर अवैध हथियार की खरीद बिक्री करने वाली गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। मामले को लेकर अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि बीती रात मलाही थाना की गस्ती वाहन को देख एक युवक भागने लगा जिसे संदेह के आधार पर पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य युवक को एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों ने अपनी पहचान अंकित कुमार उर्फ़ ऋतिक और नीतीश रंजन उर्फ़ शिबू के रूप में की गई। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों के मोबाइल फोन से हथियार तस्करी के कुछ साक्ष्य मिले हैं। पुलिस पूछताछ में युवकों ने अवैध तरीके से हथियार तस्करी की बात स्वीकार की है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Safety Standards को पूरा नहीं करने वाले पंडाल पर होगी कार्रवाई, अग्निशमन विभाग की बैठक…
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
Police Police Police
Police