Bokaro : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलने वाले अभियान को लेकर आज जिला मुख्यालय से समाहरणालय कैंपस से डीडीसी व अन्य अधिकारियों का उपस्थिति में आम जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें-Giridih Crime : बिरनी में बंदूक का भय दिखाकर व्यावसायी के घर से लाखों की डकैती, लकड़ी के सहारे…
Bokaro : बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा-डीडीसी
वहीं डीडीसी गिरजाशंकर प्रसाद ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं चालक की लापरवाही से होती है। ड्रिंक एंड ड्राइव हो या बिना हेलमेट हो या फिर मोटरसाइकिल पर तीन सवार हो ये सब गलत है। प्रशासन ने बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने का आदेश भी जारी किया है। इसी को लेकर आज समाहरणालय से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : राज्यपाल संतोष गंगवार ने दी जाबांज एसपी शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को श्रद्धांजलि
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट–