Bokaro Crime : शराब के अवैध काले धंधे का खेल अब इतने मुकाम पर पहुंच चुका है कि अब महंगे-महंगे गाड़ियों से शराब की तस्करी की जा रही है। बोकारो में एक ऐसा ही मामला निकलकर सामने आ रहा है कि जहां पुलिस ने दो महंगी कारों से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी बिरेन्द्र प्रसाद उर्फ बीरू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी भारत एकता कॉपरेटिव प्लॉट 135बी थाना सेक्टर 12 का रहने वाला है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी के निर्देश पर नगर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने हरला थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित गोदाम में छापामारी कर उसके सुजूकी अर्टिगा गाड़ी से 04 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया। इसके साथ ही वहां से तीन अन्य वाहन भी जब्त किये गए।
Bokaro Crime : महंगी कार से की जाती है शराब की तस्करी
छापेमारी के दौरान पुलिस वहां देखकर दंग रह गई जब शराब की तस्करी के लिए कई महंगी-महंगी गाड़ियां रखी हुई थी। इन महंगी गाड़ियों से शराब को विभिन्न राज्यों एवं शहरों में पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाती थी। पुलिस ने घटनास्थल से दो अन्य गाड़ियाँ जप्त की गयी जिसमें एक टोयोटा फॉर्चुनर तथा एक महिन्द्रा थार गाड़ी शामिल है।ट
ये भी पढ़ें- Money Laundering Cases : पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर बहस पूरी, फैसला सुरक्षित…
अवैध शराब के कारोबार से ही शराब माफियाओं ने करोड़ों की संपत्ति बनायी है। अवैध शराब के पैसे से ही इन्होने 6-7 गाड़ियाँ खरीदी है तथा ग्राम सतनपुर में आलीशान मकान बनाया है। एवं अवैध शराब के खरीद बिक्री के अर्जीत आय से संगठित अपराध में सम्मिलित अपराधियों के रहने, खाने, ठहरने आदि की व्यवस्था की जाती थी।