Bokaro news: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जिला पुस्तकालय !

जिला पुस्तकालय का हाल बुरा, बरसात में टपकता है पानी

Bokaro news : भ्रष्टाचार की भेंट जिला पुस्तकालय चढ़ गया. बरसात में पानी टपकता है.

पुस्तकालय का अभी हाल ही में जीर्णोद्धार हुआ और उसका उद्घाटन किया गया.

पानी टपकने के कारण वहां अध्ययनरत छात्रों को परेशानी होती है.

22Scope News

भ्रष्टाचार: 30 अप्रैल को हुआ था उद्घाटन

दरअसल राम रूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास के परिसर में बना बोकारो का

जिला पुस्तकालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. जिला पुस्तकालय को स्थापित करने से पहले

भवन का जीर्णाेद्धार किया गया. फरवरी से यहां किताबें आने लगी और कर्मी भी यहां काम करने लगे.

30 अप्रैल को इस पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन भी हुआ. लेकिन जीर्णाेद्धार के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई.

22Scope News

कंप्यूटर रूम में भी टपक रहा पानी

आलम यह है की पुस्तकालय में 10 से 12 जगहों से पानी टपकता है.

पानी टपकने के कारण वहां अध्ययनरत छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुस्तकालय के कंप्यूटर रूम में भी पानी टपक रहा है. जिस कारण काफी परेशानी हो रही है.

22Scope News

भ्रष्टाचार: पुस्तकालय में प्रतिदिन आते हैं 80 छात्र

जिला पुस्तकालय की इंचार्ज और कर्मी बताते हैं कि पानी टपकने की शिकायत अधिकारी ठेकेदार को कर दी गई. लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है. वर्तमान समय में जिला पुस्तकालय में प्रतिदिन 80 छात्र विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी करने आते हैं. हालांकि यहां बिजली और पानी की भी समस्या बनी हुई है. बिजली नहीं रहने पर यहां छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शाम के वक्त अंधेरा होने के कारण छात्रों को बिना पढ़ाई किए ही वापस जाना पड़ता है.

रिपोर्ट: चुमन कुमार

Share with family and friends: